तीन हजार का इनामी अपराधी आकाश पटेल गिरफ्तार, छह महीने से था फरार
Akash Patel, a criminal with a reward of 3000, was arrested, he was absconding for six months
जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र में चाकू से हमला करने और शराब के लिए पैसे मांगने के गंभीर आरोप में फरार चल रहे अपराधी आकाश पटेल को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित था।
सीएसपी रीतेश कुमार शिव ने बताया कि करीब छह महीने पहले इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इनमें से तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन चौथा आरोपी, आकाश पटेल, पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। मामले में पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह बार-बार बच निकलने में कामयाब हो रहा था।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन आकाश पटेल लगातार ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार, मुखबिर से मिली एक पुख्ता सूचना पर लार्डगंज थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में लार्डगंज थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी पर चाकू से हमला करने और जबरन शराब के लिए पैसे मांगने का आरोप है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट