आजमगढ़ में कीमती जमीन की धोखाधड़ी का आरोप,वकील और उसका साथी गिरफ्तार
Accused of fraud of valuable land in Azamgarh, lawyer and his partner arrested
आजमगढ़:धोखाधडी कर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले दीवानी न्यायालय के वकील अवधेश सरोज सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादी ओमप्रकाश सरोज पुत्र स्व0 बालकिशुन सरोज सा0 जलालपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थनापत्र दिया कि दिनांक 10.02.2025 मेरे गाँव के अवधेश सरोज और उनके साथी कैलाश सरोज प्रार्थी द्वारा पूर्व में किये गये एग्रीमेन्ट तोड़वाने और प्रधानमंत्री आवास योजन के तहत आवास दिलाने के के नाम पर गफलत में डालकर फोर ह्ववीलर से आजमगढ़ ले जाकर गाड़ी में ही गाली गलौज देते हुए जान से मार डालने की धमकी देकर जबरजस्ती शराब पिलाकर मारपीट कर हाइवे की जमीन की रजिस्ट्री करा लिये तथा अंगूठा निशान लगवा कर आवेदक के खाते से 80,000/- अस्सी हजार रुपये निकलवाकर ले लिये तथा आधार कार्ड भी रख लिये है ।जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 58/25 धारा 352/351(2)/318(4)/119(1) बीएनएस बनाम अवधेश सरोज आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। बुधवार को उ.नि. संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तों 01. अवधेश कुमार पुत्र श्री परदेशी निवासी डिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ 02. कैलाश सरोज पुत्र टीमल निवासी डिहिया जलालपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को कस्बा रानी की सराय से समय करीब 13.20 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।