आजमगढ़:नवनीत कुमार मुख्य प्रबंधक यूबीआई केंद्रीय कार्यालय मुम्बई की उपस्थिति में खोला गया जनधन का खाता
आजमगढ़।यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा निशुल्क जनधन योजना मेगा कैंप मेरा खाता ,भाग्य विधाता कार्यक्रम के तहत ब्लॉक मुहम्मदपुर के बैंक मित्र कार्यालय ग्राम मोहिउद्दीनपुर में ग्रामीणों का खाता खोला गया। शिविर में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया केंद्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक नवनीत कुमार ने ग्रामीणों को जन धन योजना के तहत जानकारी दी , उन्होंने बताया कि गांव में जिन लोगों के बैंक में अभी खाता नहीं खुल पाया हैं उनके लिए यूनियन बैंक की तरफ से अभियान चलाकर बैंक मित्रो द्वारा गांव-गांव में खाता खोला जा रहा हैं, मेगा कैम्प 14 से 16 तक जनपद में लगेगा ,जनपद में मेगा कैम्प में कुल 15 हजार लोंगो के खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें 14 मार्च को लगभग तीन हजार लोंगो के खाते खोले गए।
केंद्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक ने कैंप में बचत खाता ,सावधि जमा, अटल पेंशन एवं दुर्घटना बीमा आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनीष मुख्य प्रबंधक यूनियन बैंक आजमगढ़ , फैज रिजवी फिनो इंचार्ज आजमगढ़ , बैंक मित्र परमेश लाल, करन कुमार एडवोकेट ,शिव शंकर लाल, राम अवतार स्नेही, संतलाल आदि लोग उपस्थित थे।