बही बनवाने पटवारी मांग रहा था 13 हजार घूस,लोकायुक्त ने रिश्वत लेते ही रंगे हाथों दबोचा

Patwari was demanding 13 thousand bribe for making book, Lokayukta caught bribe taking

जबलपुर के कुंडम थाना अंतर्गत आने वाली कुंडम तहसील में एक जमीन का बंटवारा करवाने के एवरेज में पटवारी द्वारा आवेदक से रिश्वत की मांग लगातार की जा रही थी। जिससे तंग आकर आवेदक द्वारा लोकायुक्त में शिकायत की गई। वही शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए आरोपी को ₹13000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया है। आवेदक में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की उसके द्वारा पिता की जमीन के संबंध में बटवारा एवं वही बनवाने को लेकर आवेदन किया गया था। दरअसल आवेदक के पिता की जमीन में उसकी 5 वुआ भी शामिल थीं जिन्होंने हक त्याग करके पिताजी की जमीन केवल पिताजी के नाम पर हो इस हेतु आवेदन दिया गया था लेकिन काम करने के बाद में आरोपी द्वारा रिश्वती राशि की मांग की गई थी। आवेदक जैसे ही तहसील कार्यालय पहुंचा उसने पटवारी सनी द्विवेदी को तय राशि 13000 रुपए दीए ।तभी लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार सहित उनकी टीम ने आरोपी पटवारी को धर दबोचा,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button