आजमगढ़:पकड़ा गया धोखाधडी कर गबन करने वाला
Azamgarh: Fraudster caught for embezzlement
तहसील संवाददाता अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़, 24 फरवरी,मेंहनगर थाने की पुलिस ने धोखाधडी कर गबन करने वाला 01 अभियुक्त को गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रार्थिनी प्रीति कुमारी व ज्योति कुमारी पुत्रीगण स्व0 बाबूलाल सा0 खुटवा चक खुटवा थाना व तहसील मेंहनगर जिला-आजमगढ़ द्वारा तहरीर दिया गया कि वादिनी छात्रा हैं, जो सन् 2022 में अपने सुमंगली का फार्म भरने हेतु मेंहनगर बाजार स्थित जन सेवा केन्द्र शिखा कम्प्यूटर के पास गई जहाँ जनसेवा केन्द्र संचालक राजीव राही द्वारा फर्जी रुप से मुझ प्रार्थिनीगण का खाता फिनो बैंक में खोल दिया गया और वादिनी के मोबाइल नम्बर के स्थान पर किसी दूसरे का मोबाइल नम्बर अंकित कर दिया गया और सांत्वना दी गयी कि तुम्हारा छात्रवृत्ति व सुमंगला फार्म भरा जा रहा है। मुझे भ्रमित करके फर्जी रुप से छात्रवृत्ति फार्म व सुमंगला फार्म भरवाने के नाम पर खाता खुलवा दिया गया, इसकी जानकारी मुझे 02 महीना पहले हुई जब मैं पुनः छात्रवृत्ति फार्म भरने गयी तो दूसरे जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा कहा कि तुम्हारा तो फेनो बैंक मे पहले से खाता खुला हुआ है उसी में तुम्हारे छात्र वृत्ति के फार्म भर देता हूँ तब मैने कहा कि मेरे द्वारा पहले फीनो बैंक में कभी खाता नहीं खुलवाया गया है। जब मेरे द्वार फीनो बैंक में जो खाता खुला था उसका विवरण निकाला गया तो पता चला की मुख्यमन्त्री विवाह योजना के तहत हम बहनों के खातों में 35000-35000 रुपया आया हुआ था और किसी के द्वारा पैसा निकाल भी लिया गया है यह पैसा जनसेवा केन्द्र संचालक राजीव राही द्वारा ही निकाला गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 426/2024 धारा 409/420 IPC बनाम राजीव राही जनसेवाकेन्द्र संचालक पता अज्ञात थाना मेंहनगर, आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। सोमवार को निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजीव राही पुत्र मेवालाल निवासी खुटवा चक खुटवा थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को देवईत बाजार से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।