आजमगढ़:मधुमक्खी पालन कर आत्मनिर्भर हो रही समूह दीदी
रिपोर्ट: रिंकू चौहान
आजमगढ़:विकास खण्ड ठेकमा के ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार के विशेष प्रयास के फलस्वरूप सरायमोहन ग्राम के मां दुर्गा समूह के संगीता दीदी द्वारा मधुमक्खी पालन किया जा रहा है। प्राथमिक स्तर पर अभी सात बक्से लगाए गए हैं। इनमे पनपने वाली मधुमक्खियां बड़े शालीनता से परिवेश के सरसो आदि के फूलो से पराग चूसने में मशगूल हैं तथा अपने आशियाने में निरंतर शहद इक्कठा कर रही है। डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया की इन सभी बक्से से लगभग पूरे सीजन में एक कुंतल से ज्यादा शहद उत्पादन होने का आसार है। ज्ञात हो की इन समूह दीदियों को हाल ही में डॉ. अभिषेक कुमार ने यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान से मधुमक्खी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण करवाया था। प्रशिक्षणोंपरांत ये समूह दीदी समूह से समृद्धि की ओर सरकार की परिकल्पना को साकार कर रही है। ब्लॉक मिशन प्रबंधक डॉ. अभिषेक कुमार अपने निरंतर प्रयास से विकास खण्ड ठेकमा अंतर्गत हजारों समूह दीदियों को उनके ग्राम में ही लघु कुटीर उद्योग संबंधी क्रियाकलापों से जोड़ा है जिनसे वे एक तरफ समाज के मुख्य धारा से जुड़े वहीं दूसरी तरफ आर्थिक सामाजिक और बौद्धिक दृष्टिकोण से भी सशक्त मजबूत हुए हैं।