आजमगढ़:नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के मतलूपुर गांव में गंदे नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है इसी रास्ते से आने-जाने के लिए लोग मजबूर ।।रोड पर बीच-बीच में बने चैंबर जगह-जगह से टूट के बैठ चुके हैं जो आए दिन किसी बड़ी घटना को होने का आमंत्रण दे रहा है ।। जबकि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बरसात में जब गंदा पानी सड़क के ऊपर बह रहा था तो कई ऐसे वाक्या हुए की टूटे हुए चेंबर में कई लोग बाइक व पैदल उस चेंबर में गिर के फस गए और उनको काफी चोटें लगी ।खुले में अगर ऐसे ही गंदे नाली का पानी बहता रहा तो इससे गांव में तरह-तरह की नई बीमारियां फैलने के भी आसार दिख रहे हैं जहां एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान को जोरों से चलाया जा रहा है तो वही मतलुबपुर गांव में गंदे नाले का पानी धड़ल्ले से सड़कों पर बह रहा है।।यह रास्ता गांव के करीब 50 से अधिक घरों को जोड़ता है और सभी के आने-जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है और मुख्य मार्ग पर ही पानी का जमावड़ा लगातार बना हुआ है जिससे राहगीर वह ग्रामवासी बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं कई बार इस पर शासन प्रशासन जांच भी कर चुका है लेकिन इस पर अभी तक कुछ करवाई नहीं हो सकी है और पानी खुले आम रोड पर बह रहा है।। और ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह समस्या आगे भी बनी रही तो हम लोग पलायन के लिए मजबूर होंगे ।। जब इस संबंध में मतलुबपुर गांव के ग्राम प्रधान से बातचीत की गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदराना जवाब देते हुए कहा कि इससे हमारा कोई मतलब नहीं है आप इस विषय में उच्च अधिकारी से बात करिए इसके विषय में हमें कुछ नहीं कहना है।।और जब इस विषय में उपजिलाधिकारी महोदय से बात करने की कोशिश की गई तो उनका सीयूजी नंबर पर कॉल करने के बाद उनका फोन नही उठा ।।