तमिलनाडु : अरियालुर जिले में जन औषधि केंद्र का उद्घाटन, लाभार्थियों ने पीएम मोदी का जताया आभार

[ad_1]

अरियालुर (तमिलनाडु), 9 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु में अरियालुर जिले के जयनकोंडम में दूसरे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का रविवार को उद्घाटन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाएं उपलब्ध कराना है। जेनरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में काफी सस्ती होती हैं।

लाभार्थियों ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल से उन्हें चिकित्सा खर्च पर पैसे बचाने में मदद मिली है।

लाभार्थी संथाना कृष्णन ने आईएएनएस को बताया कि अन्य फार्मेसियों में जो ब्रांडेड दवाएं दो हजार रुपये की आती हैं, उन्हीं की जेनरिक दवाएं जन औषधि केंद्र पर 600 रुपये में उपलब्ध हैं।

दिल के मरीज बाला ने दवाओं की सस्ती कीमतों की तारीफ की। उन्होंने बताया कि खुले बाजार में एक हजार रुपये की दवाई जन औषधि केंद्र पर 230 रुपये में उपलब्ध है।

मेडिकल अधिकारी रघु रमन ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जन औषधि केंद्र में मिलने वाली जेनरिक दवाइयां तमिलनाडु सहित ज्यादातर लोगों की जरूरतें पूरी करती हैं। उन्होंने न्यूनतम लाभ मार्जिन के साथ सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के केंद्र सरकार के प्रयास की सराहना की।

–आईएएनएस

एफजेड/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button