Azamgarh:ग्राम पंचायत पर चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना की दी गई जानकारी
Information regarding Pradhan Mantri Awas Yojana was provided by organizing a Chaupal at the Gram Panchayat.

सुमित उपाध्याय
अहरौला।(आजमगढ़)
अहरौला ब्लॉक क्षेत्र स्थित शकरकोल ग्राम सभा में आज ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे सचिव संतोष कुमार यादव के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए जानकारी दी गई की किस श्रेणी के लोग इस योजना का लाभ ले सकेंगे और किस श्रेणी के लोग इस योजना से बाहर हो जाएंगे उन्होंने बताया कि जिसके घर पर चार पहिया वाहन है वह इस योजना का लाभ नहीं ले पाएगा या किसी का घर अगर एक कमरा भी पक्का बना है तो वह भी इस योजना के बाहर हो जाएगा इसी तरह से कई अन्य प्रकार की जानकारियां दी और योजना के बारे में बारीकी से समझाया इस दौरान करीब सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन पर पहुंचे थे और करीब शाम के 3:00 बजे तक करीब 100 फॉर्म प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ग्रामीणों के द्वारा पंचायत भवन पर जमा किया गया और सभी के द्वारा अपनी पात्रता बताई गई कि हम लोग भी इसके पात्र हैं इसी दौरान ग्राम सचिव संतोष कुमार यादव ने बताया कि आप लोग फॉर्म दे दीजिए क्योंकि मैं फॉर्म देने से मन नहीं करूंगा लेकिन जो वास्तव में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र होंगे उसी को ही आवास मिलेगा और जो नहीं होंगे उसको इस लिस्ट से बाहर कर दिया जाएगा जो जांच के बाद खुद ब खुद पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति पत्र है कौन नहीं है इस चौपाल के दौरान ग्राम सचिव संतोष कुमार यादव ग्राम प्रधान संतोष कुमार सफाई कर्मी राधेश्याम यादव पंचायत मित्र शिवनाथ के साथ-साथ ग्रामीण रमा उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश उपाध्याय ,व करीब सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की सारी जानकारी देने के बाद और आए हुवे सारे फॉर्म जमा करने के बाद इस चौपाल का समापन किया गया और जो फार्म बाकी रह गए हैं उनको पुनः कल पंचायत भवन पर पहुंचाने के लिए कहा गया ।


