आजमगढ़:उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत
रिपोर्ट :चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलईसा धर्म कांटा के पास कार की चपेट में आने से साइकिल से घर वापस जाते समय एक बुजुर्ग घायल हो गया वही उपचार के दौरान बुधवार की बीती रात को मौत हो गई,
स्थानीय थाना क्षेत्र के मझगावां निवासी कमलाकर सिंह (उम्र 70 वर्ष)पुत्र मुसाफिर सिंह जिला मुख्यालय पर साइकिल से दवा लेने गए थे वह शाम को घर वापस आ रहे थे कि एक कार की चपेट में आने से घायल हो गए ।घायलावस्था में जिला मुख्यालय पर भर्ती कराया गया। जहां बुधवार की रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।