Azamgarh news:नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:श्रीकृष्ण पाल और लालगंज सुरज प्रकाश श्रीवास्तव का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी के साथ किया गया।लखनऊ से आजमगढ़ आते समय लोहरा से लेकर अतरौलिया, बुढ़नपुर,देउरपुर,कप्तानगंज,मदुरी, कंधरापुर,सेहदा, भंवरनाथ, करतारपुर ,बवालीमोड़ होते हुए जिला मुख्यालय पर भब्य स्वागत किया गया।भाजपा युवा नेता अशीष सिंह, (बरडीहा )कैलाश राय,पंकज सिंह,पारितोष राय, अंकित राय, ओमप्रकाश सिंह,नवीन राय, दिनेश राय, अमन श्रीवास्तव आलोक श्रीवास्तव रासबिहारी राय संदीप राय सुधीर राय सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सैकड़ों गाड़ियों के काफिला के साथ जगह जगह स्वागत हुआ।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सबसे युवा भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज बनाए जाने पर सगड़ी विधानसभा के लाटघाट बाजार में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता आशीष सिंह बरडीहा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ मिष्ठान वितरण किया।भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित आजमगढ़ जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल और लालगंज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरज प्रकाश श्रीवास्तव ने पार्टी हाई कमान को बधाई दिया।और कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के प्रति हम लोग आभार व्यक्त कर् रहे हैँ कि उन लोगों ने हम लोगों को इस योग्य समझा।इस मौक़े पर दिनेश कुमार पाण्डेय,परशुराम यादव,राशिबिहारी राय,ओम प्रकाश सिंह,टिंकू सिंह,पिंकू,जयराम सिंह, दयाशंकर आदि लोग मौजूद रहे।