घोसी नगर में भाजपा की बैठक को संबोधित करते प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह एवं लोकसभा प्रभारीमुन्ना दुबे।
रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
भाजपा ही सबका विकास एक समानकरती है घोसी भाजपा घोसी विधानसभा संचालन समिति की बैठक मंगलवार को बड़ागांव स्थितमुन्ना गुप्ता के मकान स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया वह पूरा किया।आज प्रदेश से माफिया, गुंडाराज समाप्ति की ओर है,इनको पालने वाले जो इनको पल्लवित कर अपना मतलब साधते थे।वे बौखलाहट में अनर्गल प्रलाप कर रहे है।आप सभी बुथों, सेक्टर को मजबूती प्रदान करने में लग जाय।बुथ,सेक्टर के साथियों से बराबर चर्चा करते रहे।2024 का लोकसभा का चुनाव जीतने के लिए पार्टी की योजना के अनुसार कार्यक्रम को लागू करने में लग जाय।देशद्रोही शक्तियां देश को कमजोर करने के लिए भाजपा को हराने में जीजान से जुट गए है।उनके मंसूबों को पूरा न होने के लिए अपने स्तर से क्षेत्र में लग जाय।राजनीतिक निर्णय को गंभीरता से लेकर कार्य करे घोसी लोक सभा प्रभारी मुन्ना दुबे ने कहा कि आप सभी 2024 के चुनाव के लिए अभी से लग जाय।जिनको जो भी दायित्व सौंपा गया है वे उसके अनुसार कार्य करे।भाजपा विधानसभा उपचुनाव में पिछले चुनावों की तुलना में अधिक मत प्राप्त किया है।भाजपा का शासन जबसे प्रदेश में हुआ तबसे मऊ जनपद से माफियागिरी, गुंडागर्दी समाप्त हो गयी।यहा से लोगो का पलायन रुक गया।कानून का राज है।सबको 15से 20 घण्टे बिजली मिल रही है।अच्छी सड़के,सर्वसुलभ रसोई गैस, जरूरतमन्दों को राशन आदि की जनसुविधाएं बिना भेदभाव के मिल रही है।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा प्रभारी रामप्यारे प्रजापति ने करने के साथ सबके प्रति आभार प्रगट कर बैठक की समाप्ति की घोषणा किया इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी मुन्ना दुबे,मुन्नाप्रसादगुप्ता,सीता राय,फिरोजतलवार, जेपी सिंह,गिरिजापतिराय, आनन्दचौधरी गिरीशनरायनराय,कवलदेवीगिरी, ओमप्रकाशपाण्डेय,कृपाशंकरसिंह,बृजेशयादव,रामसूरतचौहान,शैल्लुसिंह,भारतभीमजनार्दन चौहान आदि उपस्थित रहे।फ़ोटो।