आजमगढ़ में शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,बनाई अश्लील वीडियो,अब शादी से किया इंकार

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की तहरीर पर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने फिर अश्लील वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया( A case was registered on the complaint of a young woman from Jahanaganj police station area of ​​Azamgarh district for allegedly raping her under the pretext of marriage and then threatening to make an obscene video and make it viral on social media)पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि 2019 में वह एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। जहां मुबाकरपुर थाना के महरूपुर गांव निवासी देवानंद से उसकी मुलाकात हुई। कुछ दिनों में ही जान-पहचान हो गई और फिर मोबाइल पर बात होने लगी। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध भी बनाने के साथ ही अश्लील वीडियो भी बना लिया। शादी का दबाव बनाने पर इंकार करने लगा और संबंध के दौरान बनाए गए अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा,इतना ही नहीं न से मारने की भी धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त देवानंद को महुआ मुरारपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया और उसका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया,Not only that, he threatened to kill her. Police registered a case on the complaint. On Monday, police arrested Devanand from Mahua Murarpur turn on a tip-off and issued a challan under relevant sections

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button