एसडीएम भदोही के खिलाफ डीएम हुए सख्त,मांगा जवाब,सीतापुर में हुए पत्रकार की हत्या के मामले में पीपीसी ने सीएम के नाम से संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन

DM became strict against SDM Bhadohi, demanded an answer, in the case of the murder of a journalist in Sitapur, PPC handed over a memorandum addressed to the CM in the name of CM.

पीपीसी ने मृतक पत्रकार की पत्नी को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता व नौकरी देने की किया मांग

भदोही | एसडीएम भदोही श्याममणि त्रिपाठी द्वारा एक पत्रकार के जमीन बंटवारे के मुकदमे को धन बल के प्रभाव में खारिज कर दिए जाने के मामले में मंगलवार को पूर्वाह्न दैनिक समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक तथा पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर पहुंच कर जिलाधिकारी विशाल सिंह को पत्रक सौंपकर एसडीएम के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक जी ने सीतापुर में हुए एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में भी मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ मृतक पत्रकार की पत्नी को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने एसडीएम भदोही के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा तथा मुख्यमंत्री के नाम से सौंपे गए ज्ञापन को शासन में भेजने की बात कही। जिलाधिकारी ने सीतापुर में हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की नृशंस हत्या पर भी गहरा दुःख प्रकट किया। बताते चलें कि पत्रकार प्रेस क्लब के मिर्जापुर मंडल उपाध्यक्ष सुरेश मिश्रा के बड़े दादा अमला प्रसाद मिश्र द्वारा एसडीएम भदोही कोर्ट में एक जमीन संबंधित बंटवारे का मुकदमा दाखिल किया गया था। एसडीएम भदोही श्याममणि त्रिपाठी ने विपक्षियों के धन बल के प्रभाव में आकर अनुचित तरीके से बंटवारे के मुकदमे को ही खारिज कर दिया। मामला जब तूल पकड़ा तो एसडीएम भदोही पेशोपेश में पड़ गए और उन्होंने कहा कि अब तो मैं बंटवारे का मुकदमा खारिज दिया हूं इसे कमीश्नर के यहां अपील करें। एसडीएम भदोही के इस कार्यप्रणाली से एक तरफ जहां न्याय प्रणाली ध्वस्त हुई है,वहीं दूसरी तरफ इनके तुगलकी फरमान से अफसरों के भी दामन दागदार हुए हैं। एसडीएम के इस गलत फरमान से पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों में काफी आक्रोश है। पत्रकार प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से एसडीएम के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि एसडीएम भदोही द्वारा गलत तरीके से पारित किए गए आदेश की जानकारी मुझे पूर्व से है। इस मामले में मेरे द्वारा मंडलायुक्त को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही एसडीएम भदोही से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब आने के बाद उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी से मिलने वालों में पीपीसी के प्रदेश सलाहकार सचिव/प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्रा,मंडल महासचिव विंध्याचल राजेश मिश्रा,मंडल उपाध्यक्ष मिर्जापुर सुरेश कुमार मिश्रा,जिलाध्यक्ष दिलिप दुबे,जिला महासचिव राजकुमार सरोज,जिला उपाध्यक्ष उमेश दुबे,जिला संगठन मंत्री विष्णु दुबे,जिला सचिव राज नारायण यादव,जिला सचिव विकास मिश्रा,तहसील अध्यक्ष ज्ञानपुर शीतल श्रीवास्तव,तहसील अध्यक्ष औराई कृष्णा दुबे,तहसील अध्यक्ष भदोही पंकज कुमार,सुभाष कुमार सिंह,रोशनी मल्होत्रा,प्रेम कुमार,अनिल तिवारी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button