शादी की पैतालिसवां सालगिरह पर दिव्य प्रसादम वितरित

Divya Prasadam distributed on forty-fifth anniversary of marriage

जौनपुर संवाददाता । जौनपुर के खलीलपुर निवासी राकेश सिंह अपने पैतालिसवां शादी की सालगिरह पर एक विशेष संदेश द्वारा यादगार बनाने अयोध्या जाकर हनुमानगढी मंदिर दर्शन कर संत सानिध्य में कुछ क्षण व्यतीत कर भावी जीवन के लिए आशीष प्राप्त किया ।इस दिन रामलला दर्शन उपरांत हनुमानगढी , संत दर्शन लेकर रामकोट स्थित श्रीराम आश्रम में दिव्य प्रसाद वितरित कर अपने जौनपुर निवास आकर आसपास व परिचितों में देसी घी निर्मित वेसन लड्डू वितरित कर सालगिरह को यादगार बनाया।इस सालगिरह उत्सव पर बहुतों ने अपनी भावनाओं से आशीष भी दिया ।श्री सिंह ऐसा मानते हैं कि जब भी जीवन में कुछ अच्छे अवसर आते हैं उन्हें यादगार बनाते हुए यथासंभव धार्मिक आयोजन भी शामिल कर कार्यक्रम अवश्य करना चाहिए ।यह संयोग ही था कि अयोध्या के उच्चकोटि के संत रामनयन मिश्रा ( अपने निवास जैन मन्दिर के पीछे )संगीतमय रामकथा के प्रसंगो द्वारा अपने आशीष से भावी जीवन की समृद्धता , स्वास्थ्य की कामना से सरोबार किया व पूरे परिवार को आशीष भरा शुभसंदेश भी दिया । बता दें कि आज के ही दिन 4 मई 1980 को वे परिणयसूत्र में बंध गए थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button