मतदाता वसूलेंगे अपनी फीस,कौन पड़ेगा बीस को बीस

मतदाता वसूलेंगे अपनी फीस,कौन पड़ेगा बीस को बीस

महाराष्ट्र चुनाव मे 20 नवंबर को मतदाता सभी प्रत्यासियों से अपना हिसाब किताब करेंगे चुकता

रिपोर्टर रोशन लाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव हैं और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। यहां केवल एक ही चरण में चुनाव होगा। ऐसे में यहां की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर रोमांचक मुकाबला है। इस सीट पर नवाब मलिक, अबू आसिम आजमी और सुरेश बुलेट पाटिल के बीच कांटे की टक्कर है।मानखुर्द शिवाजी नगर में नवाब मलिक, समाजवादी पार्टी से अबू आसिम आजमी और एसएचएस से सुरेश बुलेट पाटिल मैदान में हैं। तीनों ही नेताओं की जनता पर अच्छी पकड़ मानी जाती है, ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प होगा और ये देखना रोमांचक होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है।साल 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के अबू आजमी जीते थे। उन्हें 69,082 वोट मिले थे। इस सीट पर दूसरे नंबर पर शिवसेना के विठ्ठल गोविंद लोकरे रहे थे और उन्हें 43,481 वोट मिले थे।

वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ही जीते थे और उन्हें 41719 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर शिवसेना के सुरेश क्रुष्णराव पाटिल रहे थे और उन्हें 31782 वोट मिले थे। 2009 2014 2019 में अबू आसिम आजमी  विधानसभा का चुनाव इसी विधानसभा से जीत चुके हैं,

Related Articles

Back to top button