पोस्टग्रेजुएट ENT डिपार्टमेंट 2021 बैच के स्कॉलर्स ने अपना शोध कार्य किया पूर्ण

Postgraduate ENT Department 2021 batch scholars completed their research work

रिपोर्ट:रोशन लाल

प्रयागराज स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, प्रयागराज के पोस्टग्रेजुएट विभाग (ENT) 2021 बैच के स्कॉलर्स ने आज अपने शोध कार्य (Thesis) पूर्ण कर विभाग में जमा किया। यह महत्वपूर्ण अवसर संस्थान के इतिहास में एक और उपलब्धि के रूप में दर्ज हुआ। क्योंकि विषय
ई॰ ऐन॰ टी॰ युनानी में पूरे भारत में केवल उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में ही संचालित है।इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि डॉ. जी ॰ एस॰ तोमर साहब (पूर्व डीन, युनानी एवं आयुर्वेद कानपुर यूनिवर्सिटी और, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज हंडिया के प्राचार्य श्री यासमानील उस्मानी श्री शम्सुजोहा, समाजसेवी अतिथि, कॉलेज प्रधानाचार्य डाक्टर वसीम अहमद, प्रोफेसर नजीब हंनज़ला के वरिष्ठ शिक्षकगण एवं समस्त शोधार्थी उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर मो॰ आसिफ हुसैन उस्मानी ने शोधकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ई॰ ऐन॰ टी॰ विषय पर शोध से इस क्षेत्र में विषय विशेषज्ञ जन मानस की अच्छी तरह से सेवा कर सकेंगे। और उन्होंने शोधकार्य की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इस उपलब्धि को छात्रों एवं संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया। यह स्नातकोत्तर (Postgraduate) स्तर पर ENT विषय में जमा होने वाला देशभर का तीसरा बैच है, जो यूनानी चिकित्सा पद्धति में अनुसंधान को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।इस उपलब्धि के लिए समस्त शोधार्थियों को प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button