Azamgarh :सीता स्वयंवर का हुआ भव्य मंचन, लोगों ने जमकर की सराहना
सीता स्वयंवर का हुआ भव्य मंचन, लोगों ने जमकर की सराहना
रिपोर्टर चन्द्रेश यादव
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया विकासखंड के चत्तुरपुर खास गांव में नवयुवक आदर्श रामलीला समिति चत्तुरपुर खास द्वारा रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। जिसे देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। बीती रात को कलाकारों ने सीता स्वयंवर का मंचन किया गया जिसमें कलाकारों की लोगों ने जमकर सराहना की। मीडिया से बातचीत करते हुए रामलीला समिति के प्रबंधक पिंटू यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में दर्शक रामलीला का लुफ्त उठा रहे हैं। रामलीला समिति के अप्पू यादव ने कहा कि हमारे गांव में पिछले लगभग 45 वर्षों से लगातार रामलीला होता चला आ रहा है इसी क्रम में इस वर्ष भी भव्य रामलीला का आयोजन किया गया है। इसमें एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। मेला विवेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 नवम्बर को यहां पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग मेले में आकर लुफ्त उठाएं। रामलीला समिति के वरिष्ठ कलाकार आशुतोष यादव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से अजय, मुकेश, बिंदु, अवनीश यादव, चंचल, राजेश,सुनील निषाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।