Mumbai news:आचार्य चौबे महाराज का 30वां वार्षिक महोत्सव ठाणे में संपन्न
रिपोर्ट:रोशन लाल
महाराष्ट्र
मुंबई- कलाकृति केन्द्र की ओर से
आचार्य चौबे महाराज का 30वां वार्षिक महोत्सव दादा कोंडके एम्फी थियेटर,धर्म वीर नगर,ठाणे में समारोह पुर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर देश भर से आए कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
नृत्यांगना श्रीमती आस्वारी पवार
(दिल्ली),डा.मंजरी देव(ठाणे),श्रीमती पारुल मिश्रा (दिल्ली),
सहित देश भर से आई कई नृत्यांगना ने दो दिन अपने नृत्य प्रस्तुत किए।
महोत्सव का आयोजन जयंती माला मिश्र एवम राजेश मिश्र द्वारा किया गया।
आयोजन समिती ने सभी कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह,पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया।