भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर। 

रंजीत विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता समता पार्टी। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

देवरिया। जनता समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा ने कहा कि

उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार मे भ्रस्टाचार चरम पर है क्यो की देवरिया जिले के सभी नगर पंचायतों और ब्लॉको के अंतरगत खाद्यसुरक्षा के तहत मिलने वाले आम जनता को राशन की सरकारी दुकानों से घट तौली के शिकार होने पण रहे है और सरकार अपनी आँख बंद कर कान भी बंद कर दिया है और जनता को कोतेदार सब मिल कर 3-5 किलो तक अनाज कम तौल रहे है और जनता कार्ड कट जाने के डर से अपना मुह नही खोल रही हैं और इसका फायदा जिलाआपूर्ति विभाग के अधिकारीयो के मिली भगत से कोतेदार अंजाम देने मे सफल हो गये है और सरकार के विधायक और सांसद, विधान परिषद सदस्य, राज्य सभा सांसद केंद्र सरकार के मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री भी जान रहे हैं फिर भी इतनी बड़ी संख्या में लूट चल रही हैं और जनता के हको पर डाका डाला जाता हैं और देश और प्रदेश के नेता और मीडिया चुप बैठ कर तमाशा देख रही है और देश की बदनामी राष्टीयस्तर पर हो रही है यह दौर उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में है इस समस्या का हल सरकार के मुखसचिव / प्रधान सचिव निकाल कर अति आवश्यक कार्यवाही करे नही तो जनता समता पार्टी के कार्यकरता साथी राज्यपाल कार्यालय और राष्ट पति कार्यालय को ज्ञापन सौंपा कर समस्या का निदान कराने के लिए संघर्ष जारी कर सरकार और सरकार के प्रतिनिधि जिला धिकारी को भी ज्ञापन सौंपा कर समस्या के निदान के लिए मजबूर करने के लिए काम करेगा यह क्रम पूर्बवर्ति सरकारों से अब तक चल रही है जो निंदानी और अछम्य है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button