चकबंदी वाले गांव के किसानों का नहीं बन रहा फार्मर रजिस्ट्री

Farmer registry of farmers of consolidation villages is not being made

आजमगढ़:केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत इन दिनों लगभग एक महीने से फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है । कभी तो सर्वर प्रॉब्लम तो कभी खतौनी और आधार में नाम मिसमैच की समस्या आ रही है। जिससे फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन पा रही है। फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है राजस्व लेखपाल के द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के लिए नामित किया गया है गांव-गांव में जाकर के फार्मर रजिस्ट्री बनाना है वहीं जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी और स्वयं के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा सकती है ।फार्मर रजिस्ट्री के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा भी समीक्षा बैठक आदि किया जा रहा है। जिसके लिए गांव-गांव में कैंप लगाकर के फार्मर रजिस्ट्री बनाई जा रही है अधिकांश लोगों के फार्मर रजिस्ट्री बन भी चुकी है वहीं चकबंदी वाले गांव के खतौनी ऑनलाइन न होने के कारण उनकी फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन पा रही है सर्वर पर उनके खतौनी सत्यापित नहीं हो पा रहा है जबकि कृषि केंद्र से उन्हें आगामी सूचना का इंतजार करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन किसानों को कोई ठोस उत्तर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में किसानो को सम्मान निधि पाने के लिए मन मे संशय बना हुआ है। रामबचन श्री राम श्री चन्द सुभाष आदि आदि ने बताया कि आधार और खतौनी में नाम मिसमैच होने के कारण उनका फॉर्म रजिस्ट्री नहीं बन पा रहा है वही जंगबहादुर , राकेश आदि ने बताया कि गांव चकबंदी में होने के कारण उनका ऑनलाइन खतौनी निकल नहीं पा रहा है जिससे उनका फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन पा रहा है.

Related Articles

Back to top button