महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार 26 नवंबर को शपथ लेगी: महेश चेक

Mumbai: Reacting to the exit polls in Jharkhand and Maharashtra, Nationalist Congress Party (SP) spokesperson Mahesh Cheche claimed the formation of the Maha Vikas Aghadi government in Maharashtra and set the date for the swearing-in of the government before the results. Mahesh Tapse said, "Exit polls came even after the Lok Sabha elections. All exit polls were showing BJP's majority at 400. But the Bharatiya Janata Party could not cross the 400 mark. This time also the exit polls are showing opposite results in Maharashtra. Maha Vikas Aghadi government will take oath on November 26 in Maharashtra. Yeh baat tay hai.”, Earlier Shiv Sena (UBT) leader Anand Dubey had also claimed to form the Maha Vikas Aghadi coalition government. He said, "In the exit polls, some are in favor of 'Maha Vikas Aghadi' and some are coming in favor of Mahayuti." We don't want a question mark on the exit poll. But we have seen the exit polls in Haryana go wrong. Before that, Congress was showing majority everywhere in Madhya Pradesh and Rajasthan, but Bharatiya Janata Party became the government. In these Lok Sabha elections, Bharatiya Janata Party was being shown a huge majority figure, but it did not get that either. Exit polls are not to be trusted, but the Maha Vikas Aghadi ki government will be formed in Maharashtra.", Shiv Sena leader Manisha Kayande said, "Now many exit polls are coming. Kis Par Vishwas Kiya Jaye Is Per Shakh Hoti Hai. There is a big difference between exit polls and real data. We saw in Haryana. Before that I saw Madhya Pradesh and Rajasthan. In these places the results were contrary to the exit polls. This is what you should think about. The grand alliance will win 160-170 seats in Maharashtra." Prasad Lad, the current MLA of BJP, said, "BJP's government will be formed in Maharashtra. Who will be the chief minister? Whoever will be the Chief Minister will work for this state and to advance this state." He said that this time the voting percentage has increased.

मुंबई:। झारखंड और महाराष्ट्र में आए एग्जिट पोलों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रवक्ता महेश तपासे ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने का दावा करते हुए नतीजे आने से पहले ही सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख भी तय कर दी।महेश तापसे ने कहा, “लोकसभा के चुनाव के बाद भी एग्जिट पोल आए। सारे के सारे एग्जिट पोल भाजपा का बहुमत 400 पार बता रहे थे। लेकिन 400 पार का आंकड़ा भारतीय जनता पार्टी नहीं पार कर पाई। इस बार भी महाराष्ट्र में जो एग्जिट पोल बता रहे हैं उसके विपरीत परिणाम आने वाले हैं। महाराष्ट्र में 26 नवंबर को महा विकास अघाड़ी की सरकार शपथ लेगी। यह बात तय है।”,इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने भी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया था। उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल में कुछ ‘महा विकास अघाड़ी’ के पक्ष में कुछ महायुति के पक्ष में आ रहे हैं। एग्जिट पोल पर हम कोई प्रश्न चिह्न नहीं खड़ा करना चाहते। लेकिन हमने हरियाणा में एग्जिट पोल को गलत होते देखा है। उससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में हर जगह कांग्रेस को बहुमत दिखाया जा रहा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई। ऐसे ही लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत का प्रचंड आंकड़ा दिखाया जा रहा था, वह भी नहीं मिला। एग्जिट पोल पर भरोसा करना है या नहीं यह हम जनता पर छोड़ते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनेगी।”,वहीं, शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा, “अब बहुत सारे एग्जिट पोल आने लगे हैं। किस पर विश्वास किया जाए इस पर शंका होती है। एग्जिट पोल और असली आंकड़ों में कई बार बहुत फर्क होता है। हमने हरियाणा में देखा क्या हुआ। उससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान को देखा। इन जगहों पर नतीजा एग्जिट पोल के विपरीत था। इस पर कितना विश्वास किया जाए यह सोचने वाली बात है। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की 160-170 सीटें आएंगी।”,भाजपा के मौजूदा विधायक प्रसाद लाड ने कहा, “महाराष्ट्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री कौन होगा इससे ज्यादा हमारा फोकस राज्य में सरकार बनाने पर किया। जो भी मुख्यमंत्री होगा वह इस राज्य के लिए और इस राज्य को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा।” उन्होंने कहा कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। इस चुनाव में महायुति की ही जीत होगी।

Related Articles

Back to top button