दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले ने लिया नया मोड़
The case of the murderous conflict between the two parties took a new turn
जबलपुर मध्यप्रदेश
बीते दिनों पनागर थाना अंतर्गत तिलगना गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया था जिसमें राय परिवार के द्वारा यादव परिवार के लोगों के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर चोटिल किया गया था ,,जिसको लेकर के पनागर थाना में दोनों ही पक्षो के ऊपर काउंटर केस का मामला बना दिया गया ,, पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्ट यादव परिवार के घायलों के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा कार्यवाही से संतोष जनक नहीं है यह घटना खेत में गलत नीयत से राय परिवार के सदस्यों के द्वारा लगाई गई थी जिससे हमारे घर एवं परिवार में बड़ी छती हो सकती थी,, जिसका विरोध करने पर राय परिवार के माता-पिता एवं उनके बेटे के द्वारा हम तीनों भाइयों को धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसको लेकर के घर घायलों को तुरंत ही निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया वही यादव परिवार से घायलों का कहना है कि हमें पनागर पुलिस की कार्यवाही पर संदेह है हमें उचित कार्यवाही चाहिए।
जबलपुर से वाजिद खान रिपोर्ट