आजमगढ़:गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के लिए अपने-अपने क्षेत्र में करने वाले उत्कृष्ट कार्यो को नामित करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024,जिन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है पद्म विभूषण पद्म भूषण तथा पद्मश्री के लिए नामित किए जाएंगे

The last date for nomination of outstanding work in their respective fields for Republic Day 26 January 2025 is 10 August 2024. Those who have done outstanding work in their respective fields will be nominated for Padma Vibhushan, Padma Bhushan and Padma Shri

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/ आजमगढ़:अपर जिला मजिस्ट प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट एवं उत्कृष्ट उपलब्धि, योगदान एवं सेवा के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म विभूषण, पद्म-भूषण तथा पद्म-श्री की उपाधियाँ दिये जाने के लिए महानुभाव/

 

महानुभावों के नाम की संस्तुतियां उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में “साइटेशन“ (दो प्रतियों में) निर्धारित प्रारूप में वांछित सूचना के साथ दिनांक 10 अगस्त 2024 तक उपलबध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

 

उन्होने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त का प्रचार-प्रसार कराते हुए, अधिक से अधिक संख्या में महानुभाव/महानुभावों के नाम की संस्तुतियां उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में “साइटेशन“ (तीन प्रतियों में) निर्धारित प्रारूप में वांछित सूचना के साथ दिनांक 05 अगस्त 2024 तक उपलब्ध करायें।

Related Articles

Back to top button