बाबा श्याम जी के प्रथम नगर आगमन पर शोभा यात्रा निकाल कर कीर्तन उत्सव मनाया गया

बुरहानपुर/मध्य प्रदेश:श्री श्याम बाबा मंदिर निर्माण समिति द्वारा मंगलवार के दिन शोभा यात्रा निकाली गई जो नवदुर्गा चोक से होते हुए अक्षर धाम कालोनी में समापन किया गया जिसमें डीजे ढोल की धुन पर बाबा की पालकी और बग्गी राधा कृष्ण की झाकी निकली गई
वहीं शाम के समय बाबा श्याम जी जोत जला कर
प्रथम नगर आगमन पर अक्षरधाम कॉलोनी मैं बाबा श्याम जी का भव्य कीर्तन संगीत एवं फाल्गुन उत्सव मनाया गया।
जिनसे बड़ी संख्या में श्याम भक्त नाचते और झूमते हुए नजर आए बुरहानपुर से कनिष्क जयसवाल की खास रिपोर्ट



