भिवंडी के भादवड़ गांव में मिला जिन्दा नवजात शिशु,निर्दयी मॉं से सवाल पुछता नवजात, मॉं मेरा क्या कसूर?

A newborn baby was found alive in Bhiwandi's Bhadwad village, the newborn is asking a question from the cruel mother, what is wrong with me, mother?

भिंडी – भिवंडी के भादवड़ गांव के पास एक फेंका गया जिंदा नवजात शिशु मिलने से चारों ओर सनसनी फैल गई है। इस हृदय विदारक घटना ने मॉं की ममता को तार तार कर दिया है। इसकी सूचना मिलने पर शांती नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर एक दिन का फेंका गया लावारिश पुरुष जाती का (अभ्रक) नवजात शिशु को अपने ताबे में लेकर इन्द्रा गांधी मेमोरिल अस्पताल भेंज दिया है। अच्छी खबर यह है कि नवजात फिलहाल स्वस्थ है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और पुलिस उस निर्दयी मॉं की तलाश में जुट गई है।

पुलिस की माने तो शांति नगर पुलिस को १७ अक्टूबर के दिन स्थानीय भादवड़ गांव स्थित कानिफ नाथ मंदिर के पुजारी ने सूचना दी कि उनके मंदिर के पीछे मैदान में एक दिन का पुरुष जाती का नवजात शिशु को कोई फेंक कर चला गया है। सूचना मिलने के बाद शांतीनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चे को अपने ताबे में ले लिया है। और उस नवजात शिशु को इलाज के लिए आईजीएम अस्पताल भेद दिया है। जहां वह फिलहाल स्वास्थ्य है।इधर शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में पुलिस हवलदार सचिन जगताप की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर सीआर नंबर १६१५/२०२४ में बीएनएस २०२३ के कालम ९३ के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में सरगर्मी से जुट गई है।पुलिस ने बताया कि जिस समय बच्चा बरामद हुआ था वह मात्र दो घंटे पहले ही पैदा हुआ था।पुलिस को आशंका है कि उक्त बरामद बच्चा प्रेम प्रसंग के तहत नाजायज तरीके से पैदा हुआ होगा।जिसे अपनाने के बजाय समाज की भय से उसकी मां ने उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया है।

Related Articles

Back to top button