बलिया:आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने हटवाया बैनर व होर्डिंग

रिपोर्ट: संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) चुनाव की विगुल बजते ही लोक सभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के शनिवार को लागू होते ही रसड़ा में प्रशासनिक अधिकारियों ने सार्जनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर व होर्डिंग को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक क्षितिज दीक्षित तथा आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा के अधिशासी अधिकारी धर्मराज के नेतृत्व में कर्मचारियों संग रसड़ा क्षेत्र के नदौली वार्डर से लेकर पकवाइनार, रसड़ा नगर के चंद्रशेखर आजाद चौराहे, प्यारेलाल चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, भगत सिंह तिराहा कोटवारी मोड़ सहित मुंसफी तिराहा व ब्रम्हस्थान में लगे बैनर व होर्डिंग को हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
रसड़ा नगर क्षेत्र में लगे बैनर व होर्डिग हटाते कर्मचारी।



