दम्पति को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर लाखों के जेवरात ले भागे उचक्के, दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ।घोसीनगर के बड़ागांव मल्लाह बस्ती में एक सप्ताह पूर्व उच्चको द्वारा झांसा देकर दम्पति से नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात ले भागने के मामले में सोमवार को घोसी कोतवाली पुलिस पीड़ित महिला की तहरीर पर दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध टप्पा बाजी का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मधुबन थाने क्षेत्र के मीरपुर मदरही गांव निवासी श्रीमती द्रोपदी 26नवंबर को अपने पति लालधारी के साथ मायके दोहरीघाट जा रही थी कि अभी वह घोसी नगर के मधुबन मोड़ के पास दो बजे पहुंची थी कि,दो अज्ञात उच्चको ने पति को नकली नोटों की गड्डी दिखाकर झांसे में लेकर बड़ागांव मल्लाह बस्ती में ले जाकर पुलिस का भय दिखाकर महिला से सोने का दो चैन,सोने की दो अंगूठी,सोने की दो मंगलसूत्र,एक जोड़ा सोने का झुमका,चांदी का एक जोड़ा पाजेब एवं 4000रुपये नकदी को पर्स में रखवा दिये ।इसके बाद अचानक पर्स सहित पूरा जेवरात एवं नकदी लेकर भाग गये ।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस श्रीमती द्रोपदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

लिए चैनल खोली तो दोनों युवक वृद्धा के गले का सोने का चेन,कान का सोने का कर्णफूल एवं कान का सोने का कील छिनकर लेकर भाग गये।इस संबंध में घोसी कोतवाली वृद्धा प्यारी देवी के सुपुत्र एवं अधिवक्ता रमेश यादव की तहरीर प्राप्त कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button