डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक 22 जुलाई को,
बैठक में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के समस्याओं का कराया जाएगा निराकरण
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया है कि कार्यालय जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, देवरिया में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के अध्यक्षता में 22 जुलाई 2024 को सायं 05 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गई है।
इस बैठक में सैनिक बन्धु के समस्त सरकारी, गैर सरकारी सदस्यगण प्रतिभाग लेंगे। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपनी समस्याओं को 16 से 19 जुलाई 2024 तक कार्यालय मे लिखित रूप मे दो प्रतियों मे उपलब्ध करा दें, जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। में सभी संबंधितों को बैठक में ससमय प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गई है।