आजमगढ़:चुनावी ड्यूटी से वापस लौट रहे होमगार्ड जवानों से भरी बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटनाग्रस्त एक दर्जन से ज्यादा होमगार्ड जवान घायल

Azamgarh: A bus loaded with Home Guard personnel returning from election duty crashed on Purvanchal Expressway, injuring more than a dozen Home Guard personnel

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

आजमगढ़:चुनावी ड्यूटी से वापस लौट रहे होमगार्ड जवानों से भरी बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटनाग्रस्त एक दर्जन से ज्यादा होमगार्ड जवान घायल। अहरौला थाना क्षेत्र में मंगलवार को भोर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के खादा रामपुर गाँव के पास 216 प्वाइंट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 

 

 

पांचवें चरण के चुनाव में बाराबंकी में आजमगढ़ के होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई थी वहीं से चुनाव ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे होमगार्डों से भरी बस भोर में 3:40 बजे ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर डिवाइड से टकरा गई जिसमें बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा होमगार्ड के जवान घायल हो गए युपीडा का बचाव दस्ता मौके पर पहुंचा और कई एंबुलेंस के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर भिजवाया गया जहां सभी का इलाज शुरू किया गया और मौके से छह होमगार्ड जवानों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 

 

20 मई को बाराबंकी से चुनाव ड्यूटी पूरी कर बस में सवार होकर होमगार्ड जवान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ लौट रहे थे कि अहरौला थाना अंतर्गत खादारामपुर 216 पॉइंट पर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जाकर टकरा गई बस में सवार होमगार्ड जवानों में उमाशंकर राजभर 50, हैदर अली 52, द्वारिकाप्रसाद 50, रामजीत पाल 49, बृजेश सिंह 52, सुरेंद्र यादव 55, जयहिंद 56, श्यामसुंदर तिवारी 54, मुन्ना भारती 45, अशोक कुमार पाण्डेय 52, राम सुजल यादव 44, मुन्ना 40 घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button