आजमगढ़ में दो बच्चों की रहस्यमय तरीके से मौत,जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट:मोहम्मद राजिक शेख
आजमगढ़:थाना अतरौलिया क्षेत्र के रामपुर खास गांव निवासी एक मासूम की शुक्रवार की देर शाम तबीयत खराब हुई,परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह बच्चे का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो घर पर सो रही 11 वर्षीय पुत्री भी मृत हाल में पड़ी थी,दो बच्चों की रहस्यमय तरीके से हुई मौत ने अभिभावकों को सकते में डाल दिया है,रामपुर खास गांव निवासी गोविंद दयाल की मौत हो चुकी है। पत्नी मनीषा दो बच्चों नौ वर्षीय पुत्र अभय व 11 वर्षीय पुत्री सोनाक्षी के साथ किसी तरह जीवन यापन कर रही थीं। शुक्रवार की देर शाम अभय की तबीयत खराब हुई। उसने सिर में दर्द व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की। जिस पर मां उसे पास के अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। उसे रामनगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया,जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अभय की मौत के बाद रोते बिलखते परिजन शनिवार की सुबह शव लेकर घर पहुंचे तो बिस्तर पर सो रही पुत्री सोनाक्षी भी मृत हाल में ही पड़ी मिली,अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया, संदिग्धावस्था में दो बच्चों की मौत ने मां मनीषा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,