ईद-उल-अजहा का पर्व आज, तैयारी पूरी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद सोमवार को जिले भर में मनाई जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बकरीद को लेकर रविवार को बाजारों में खरीदारी के लिए
भीड़ देखी गई। भदोही शहर के कटरा बाजार अजीमुल्ला चौराहा सहित अन्य दुकानों में खरीदार नए कपड़े, चप्पल-जूते, खजूर, सेवई आदि की जमकर खरीदारी की। सामानों
की कीमतों में अन्य दिनों की तुलना में उछाल देखा गया। फिर भी लोग खरीदारी करने में जुटे रहे। देर शाम तक बाजार गुलजार रहा। कुर्बानी के लिए बकरों की भी बिक्री
हुई।बकरीद को लेकर मुस्लिम महिलाओं और बच्चों ने भी जमकर खरीदारी की। देरशाम तक बाजार गुलजार रहे। सेवई को लजीज बनाने के लिए खोवा की भी जमकर
खरीदारी हुई। कुर्बानी के लिए बकरों की भी खूब बिक्री हुई, बाजार में हर कीमत के बकरे उपलब्ध रहे। भदोही में लगने वाले बकरा बाजार में भी मुस्लिमों समाज के लोगों की भीड़
रही। – क्यों मनाई जाती है बकरीद : इस्लाम को मानने वालों के लिए बकरीद का विशेष महत्व है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने बेटे हजरत
इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे। तब अल्लाह ने उनके नेक जज्बे को देखते हुए उनके बेटे को जीवनदान दे दिया था। इसके बाद
अल्लाह के हुक्म पर इंसानों की नहीं, जानवरों की कुर्बानी देने का इस्लामिक कानून शुरू हो गया।