Azamgarh news:कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो नगर पालिका परिषद बिलरियागंज होगी निरस्त और 66 राजस्व ग्राम पंचायत पुनः होंगी बहाल

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़।नगर पालिका परिषद बिलरियागंज बाजार में कांग्रेस पार्टी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ।नगर पालिका परिषद बिलरियागंज से कांग्रेस पार्टी की चेयरमैन पद के प्रत्याशी श्रीमती प्रतिभा देवी पत्नी दिनेश राम पूर्व प्रधान अकबरपुर को चुनाव जिताने के लिए यहां पर कांग्रेस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन सगड़ी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पद की प्रत्याशी रहचुकी राना खातून ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे मिर्जा शाने आलम वेग ने कहा कि आज इस बैठक में आप लोगों से विचार लिया जाएगा कि जो नगर पालिका परिषद बिलरियागंज नवनिर्वाचित हुई है जिससे 66 राजस्व ग्राम पंचायत प्रभावित हुई हैं और 46 ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार से वंचित कर दिया गया इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद में इस गांव के लोग गरीब मजदूर किसान जहां तहां खेत खलिहान में अपना मकान बना लेते थे लेकिन अब उनके लिये यह मकान बनाना इतना आसान नहीं होगा ।क्यों कि अब नया मकान बनवाने के लिए अमीर हो चाहे गरीब उसके लिए नगर पंचायत दफ्तर का चक्कर काटना होगा और नया नक्शा पास कराना होगा जब तक नगर पालिका परिषद से नक्शा नहीं मिल जाता तब तक कोई व्यक्ति अपना नया मकान नहीं बनवा पाएगा इतना ही नहीं पानी बिजली कि बिल भी महंगी हो जाएगी जो टैक्स के रूप में देना होगा।इसके अलावा और भी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी किंतु जब नगर पंचायत नगर पालिका परिषद में बदला जा रहा था उस समय तो लोगों को लगा कि हमारे क्षेत्र का विकास होगा मगर जैसे-जैसे लोग कठिनाइयों के बारे में जानना चालू किए वैसे वैसे लोग दबी जुबान में कहना शुरू कर दिए कि यह ठीक नहीं होगा। इसलिए आज कांग्रेस पार्टी के इस बैठक में लोगों का यह विचार लिया जाएगा कि क्या नगर पालिका परिषद को रहने दिया जाए या इसको हटाने के लिए समाप्त करने के लिए कांग्रेश के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाए । जैसे ही लोगों का विचार मिल जाता है उसके बाद से कांग्रेस पार्टी की चुनावी घोसड़ा में शामिल कर दिया जाएगा और अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो नगर पालिका परिषद को समाप्त करके पुनः 66 राजस्व ग्राम पंचायतें बहाल कर दी जाएगी और 46 ग्राम प्रधानों को दोबारा अपना काम करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर सुनील कुमार सिंह सुरेंद्र सिंह राम बहादुर सिंह त्रिभुवन दुबे मनोज गौतम मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश दिनेश यादव राणा खातून नजम सनीम प्रदीप यादव राम गणेश प्रजापति काजी अकीलउर रहमान सुधाकर पाठक वसीम मिर्जा साने आलम बैग प्रदीप यादव पीसीसी प्रवक्ता आदि लोग मौजूद थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी आजमगढ़ हवलदार सिंह ने किया व संचालन मिर्जा साने आलम देखने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम आयोजक दिनेश राम पूर्व प्रधान अकबरपुर प्रत्याशी प्रतिभा देवी की पतिदेव ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।



