सपा प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने रोड शो करके मांगा

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

चितबड़ागांव बलिया । नगरपंचायत चितबडागांव में बुधवार की देर शाम लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पान्डेय और फेफना के

 

विधायक/जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने नगरपंचायत चितबड़ागांव के पीसीओ तिराहे से आरंभ कर शहीद स्मारक,गुदरी बाजार होते हुए दुर्गा मंदिर रेलवे स्टेशन चितबड़ागांव तक रोड शो कर आगामी एक जून को होने जा

 

रहे मतदान के दिन साइकिल चुनाव चिन्ह वाले निशाना पर मतदान करने की अपील व आशीर्वाद मांगा इस मौके पर भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button