आजमगढ़:आवास से नाम काटने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय पर महिलाओं ने जताया विरोध,सौपा ज्ञापन
Azamgarh: Women protested at the Nagar Panchayat office over removal of name from housing, submitted memorandum
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया /आजमगढ़।स्थानीय नगर पंचायत में आवास के लिए पात्रता सूची से नाम काटने को लेकर उग्र महिलाओं ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया और जांच के नाम पर नाम काटे जाने को लेकर महिलाओं ने गंभीर आरोप भी लगाए। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं व सभासद द्वारा अधिशासी अधिकारी के नाम आवास सत्यापन को लेकर ज्ञापन भी सौपा गया। नगर पंचायत की महिलाओं का आरोप है कि अभी पहली सूची में जिनका भी नाम आया था उसकी जांच पूरी ही नहीं हुई की दूसरी सूची की जांच होने लगी और पात्र लोगों के ही नाम काटे जा रहे हैं। नगर पंचायत के खानपुर फतेह निवासिनी कदमा, सरोज, मोनू निषाद ,उर्मिला, भगवानी, मीना देवी, बिरुवापुर निवासी संजय का आरोप है कि हम लोगों का नाम पात्रता सूची से बिना जांच किए ही काटा गया है ।हम लोगों के पास आवास नहीं है तथा आवास पाने के पात्र भी है बावजूद इसके लिस्ट से हम लोगों का नाम काट दिया गया, जिससे आवास से हम लोग वंचित रह जाएंगे, इसकी सही तरीके से जांच की जाए और पात्र लोगों को आवास दिया जाए,लोगो ने जांच में भी धांधली का आरोप लगाया। भाजपा नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष प्रत्याशी धर्मेंद्र निषाद राजू ने कहा कि नगर के सभी 11 वार्डों की महिलाएं काफी परेशान है। क्योंकि नगर पंचायत में आवास की जो जांच चल रही है उसमें लोगों का आरोप है कि बार-बार लिस्ट में नाम आता है और बिना जांच किए ही नाम कट जाता है। उन्होंने कहा कि जो पात्र हैं उनको निश्चित ही आवास मिलेगा किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा । अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि जो नगर पंचायत की 551 लोगों की लिस्ट पहले थी उसकी पूरी जांच हो जाने के बाद ही दूसरी लिस्ट जांच हो अभी 551 की जांच पूरी नहीं हुई की दूसरी 331 की जांच शुरू हो गई, जिसे लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से हम सभी ने मांग किया है कि जो व्यक्ति आवास के लिए नाम भरा है उसका लिस्ट में नाम आया हुआ है तो उसकी जांच अच्छे से करके उसे आवास दिया जाए। किसी का नाम बिना जांच पूरी किए डूंडा की साइड से डिलीट ना किया जाए ,जिससे सभी के साथ न्याय हो सके और सभी पात्र लोगो के पास अपना मकान हो सके। इस मौके पर सभासद जय मूर्ति देवी, राम रतन, राजेश, सूरज ,राम आसरे, सुमन, रिंकू देवी ,ने ज्ञापन सौपा।