पुर्व पार्सद का अश्लिल फोटो वायरल करने की धमकी देकर ५० लाख की रंगदारी मांगने वाले ४ लोगों को पुलिस ने धर दबोचा
The police arrested 4 people who demanded extortion of 50 lakhs by threatening to spread the obscene photo of Purv Parsad.
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – बदलापुर पुर्व पार्सद का अश्लील फोटो सोशल मिडिया पर वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ५० लाख रूपये की रंगदारी मागने वाले चार लोंगों को बदला पुर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस वक्त की है जब बदलापुर के पुर्व पार्सद को रंगदारियों ने ५० लाख रुपये देने की बार बार दबाव डाल रहे थे।
पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर के पुर्व पार्सद शैलेश वडनेरे महीनों पहले एक अज्ञात नंबर से व्हाट्साप नंबर एक विडियो भेजकर ५०लाख रूपये कि रंग दारी देने की धमकी दी और फोटो वायरल कर बदनाम करने को कहा गया था। धमकी देने वाले सातिर आरोपियों ने कर्जत,दादर ,बदला पुर, वांगडी़, अलग अलग जसहों से फोन कर के परेशान किया करते थे। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पुर्व पार्सद शैलेश वडनेरे ने बदला पुर पुलिस को इस विषय की जानकारी थी। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बदलापुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक किरन बालवडकर और राजेश गज्जल तांत्रिक उपकरणों के माध्यम से खोजबीन करते हुए मुख्य आरोपी अक्षय उर्फ बकरी गोविंद जाधव ,के साथ रोनित दयानंद आडारकर, दीपक मधुकर बाघमारे ,और पुष्कर हरिदास कदम ,को बदला पुर से गिरफ्तार किया। जिन्हे १२ मार्च को न्यायलय में हाजिर किया गया। मान्यनीय न्यायलय नें १५ मार्च तक पुलिस हिरासत त में रखने का आदेश दिया है। पुलिस की माने तो इनमें से दो आरोपियों पर पहले सेही डकैती जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।