Gazipur news:थाना प्रभारी शादियाबाद सत्येंद्र राय एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा़ के नेतृत्व में रखी गई शांति समिति की बैठक

रिपोर्ट :सुरेश चंद पांडे
गाज़ीपुर:शादियाबाद थाना प्रांगण में मंगलवार को दशहरा पर्व के संबंध में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें क्षेत्राधिकार भुडकुडा शेखर सेंगर ने लोगों को बताया कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें अगर कोई बेवजह अफवाह फैलता है, तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने आयोजकों को बताया कि पंडाल के अंदर हो सके तो सीसीटीवी कैमरे का उपयोग करें । बालू व पानी भी स्टोर करें ताकि आग से निपटने में कोई दिक्कत ना हो बताया कि जो भी वालंटियर हो सके वह पढ़े-लिखे हो समझदार हो किसी भी तरीके कोई बदतमीजी आए हुए लोगों के साथ ना करें अगर ऐसा करते हैं, तो आयोजन के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी वहीं थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पूजा स्थलों पर दर्शन के दौरान पुरुष एवं महिलाओं को आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्था करने का सुझाव दिया पूजा स्थलों पर प्रकाश का पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वाले मनचलों की पहचान हो सके मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी पकड़े जाने पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया जायेगा क्षेत्र के सम्मानित और आयोजक मौजूद रहें।



