आजमगढ़,बलिया,गाजीपुर में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत,चारों ओर मची अफरा-तफरी
UP के आजमगढ़, गाजीपुर और बलिया जनपद में मंगलवार सायं काल आकाशीय बिजली के चलते कई घरों के चिराग बुझ गए। आजमगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई तो गाजीपुर में चार तथा बलिया में एक महिला की मौत हो गई।अकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत की घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है( Lightning struck several houses in Azamgarh, Ghazipur and Ballia districts on Tuesday evening. Six people were killed in Azamgarh, four in Ghazipur and one woman in Ballia. The families of the deceased are in mourning after the incident)वहीं मृतकों का शव कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आजमगढ़ के एक ही गांव में चार लोगों की मौत होने से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।दरअसल, आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नियामतपुर गांव के सिवान में गांव के रहने वाले लोग भैंस को चराने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि चरवाहों और युवकों द्वारा खाली पड़े खेतों में भैंस चर रही थीं और भैंस चराने वाले युवक खेल रहे थे।इसी बीच के बरसात होने लगी। बरसात के दौरान लोगों को भागने का मौका नहीं मिला और सिवान में ही खड़े हो गए। बताया जा रहा है कि इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और सिवान में मौजूद झगड़ु यादव की पत्नी 42 वर्षीय शशि कला, 12 वर्षीय अमन यादव, 14 वर्षीय शैलेश यादव तथा 13 वर्ष अनुराग यादव की अकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।इसके अलावा इन लोगों के साथ गांव का ही रहने वाला 14 वर्षीय अमित यादव पुत्र राजू यादव भी मौके पर मौजूद था। आकाशीय बिजली गिरने के चलते अमित यादव गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे गांव के लोग तत्काल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाए जहां अमित यादव को छोड़कर बाकी चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।इसी तरह आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव के रहने वाले सूर्यनाथ यादव भी मंगलवार सायं काल आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। गंभीर रूप से झुलस जाने के चलते परिवार के लोग उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा सूर्यनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया गया। इसी तरह देवगांव कोतवाली के कोटा खुर्द गाव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सुनील कुमार नामक व्यक्ति की भी मौत हो गई।गाजीपुर जनपद के नूरुद्दीनपूरा निवासी नसीरूल्लाह, बड़ापुरा मछली बाजार निवासी मोहम्मद इकराम, जमानिया इलाके के तियरी गांव निवासी दुर्गा देवी और शादियाबाद के जोलहटा निवासी सूरज की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।इसी तरह बलिया जनपद के बांसडीह थाना अंतर्गत मैरीटायर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गांव की रहने वाली रामवती राजभर की मौत हो गई। तीनों जनपदों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत होने से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।Similarly, Ramvati Rajbhar, a resident of Maritire village under Bansdih police station in Ballia district, died when she was struck by lightning. The families of the deceased are in shock after 11 people were killed in lightning strikes in all three districts.