पांच लाख की घूसखोरी में तत्कालीन सीओ पर मुकदमा दर्ज
UP:पांच लाख की घूसखोरी में रामपुर के तत्कालीन सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा समेत दो के खिलाफ गंज कोतवाली में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है(A corruption case has been registered against two persons including then Rampur CO City Vidya Kishore Sharma for taking a bribe of Rs 5 lakh) तत्कालीन सीओ पहले ही पदानवत किए जा चुके हैं,तत्कालीन सीओ सिटी विद्या किशोर शर्मा पर भ्रष्टाचार के एक के बाद एक कई आरोप लगे थे। नवंबर 2021 में रामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा थी। इस दौरान एक महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। उसका आरोप था कि स्वामी विवेकानंद अस्पताल के संचालक विनोद यादव और तत्कालीन इंस्पेक्टर गंज रामवीर यादव ने उसके साथ गैंगरेप किया। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस मामले में पांच लाख की घूस लेते हुए तत्कालीन सीओ विद्या किशोर का एक वीडियो अफसरों के संज्ञान में आया था,जिस पर एएसपी मुरादाबाद की जांच में घूसखोरी की पुष्टि होने पर डीआईजी शलभ माथुर ने कार्रवाई की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी थी,जिसके बाद सीओ को निलंबित कर दिया गया था और बाद में पदानवत करते हुए एंटी करप्शन में जांच बैठा दी गई थी,इस मामले में अब एंटी करप्शन मुरादाबाद के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने गंज कोतवाली में तत्कालीन सीओ विद्या किशोर और अस्पताल संचालक रहे विनोद यादव पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराया है,