महाकालेश्वर पहुंचे अभिनेता रंजीत कुमार, शिव साधना में दिखे लीन

[ad_1]

उज्जैन, 16 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता रंजीत कुमार उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर का दर्शन करने के लिए रविवार को उनके दरबार पहुंचे, जहां वह नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए। अभिनेता ने बाबा महाकाल की विधि-विधान से पूजन की और नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना करते नजर आए। उन्होंने चांदी द्वार पर माथा भी टेका। पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने पूजन सम्पन्न करवाया।

अपनी खलनाइकी के लिए खास तौर पर मशहूर अभिनेता सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में काले रंग की पोशाक में नजर आए। इसके साथ ही वह माथे पर तिलक के साथ गले में प्रसाद स्वरूप मिले फूलों की माला को पहने नजर आए। वह नंदी हॉल में हाथ जोड़कर प्रार्थना करते और शिव भक्ति में लीन दिखे।

बता दें, महाकाल के दरबार पहुंचने वाले सितारों की सूची लंबी होती जा रही है। रंजीत कुमार से पहले अभिनेता-मॉडल अर्जुन राम महाकाल का दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, जहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे। महाकालेश्वर के दरबार पहुंचे रामपाल मस्तक पर तिलक, ‘जय श्री महाकाल’ नाम के अंगवस्त्रम के साथ भक्ति में लीन दिखे। उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन और जलाभिषेक किया। इसके बाद रामपाल ‘ओम नमः शिवाय’ और ‘जय श्री महाकाल’ का जाप भी किया। मंदिर में दर्शन कर आनंद और शांति महसूस कर रहे अभिनेता ने बताया कि मंदिर आने की कोई योजना नहीं थी, यह अचानक से बनी।

उन्होंने बताया, “मैं पहले भी कई मंदिरों में गया हूं और आरती की है, मगर यहां का अनुभव, यहां की ऊर्जा अद्भुत है। ये पहली बार है, जब मुझे इतना आनंद, इतनी शांति महसूस हुई। यहां आनंद ही आनंद है, मैं आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button