Azamgarh news:मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत समस्त विकास खण्डो से लाई गई मिट्टी जिलाधिकारी ने हरिऔध कला केंद्र से लखनऊ के लिए किया रवाना
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़:आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत समस्त विकास खण्डों/नगर निकायों से एकत्रित कर अमृत कलश में लायी गयी मिट्टी को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ से प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को समस्त विकासखंडों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों से समारोहपूर्वक जो अमृत कलश हरिऔध कला केन्द्र में लाकर संरक्षित की गयी थी, उनको आज लखनऊ के लिए आज रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि हर ब्लॉकों से दो-दो वालंटियर भी अमृत कलश के साथ गए हैं।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।