Azamgarh:गैंगेस्टर एक्ट में  01 अभियुक्त गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट में  01 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
इसरार अहमद खांन पुत्र अब्दुल जब्बार खांन उम्र 45 वर्ष सा0 गौरडीहा आरमा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर तहरीर दिया गया कि मैं पेशे से अधिवक्ता हूँ । मेरी गाडी नं0 UP50AK5773 सुपर स्पलेण्डर आज दिनांक 29.05.2024 को लगभग 2.00 बजे दोपहर में कचहरी गेट नं0 4 से गायब हो गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 331/24 धारा 379 पंजीकृत किया गया।
वादी चन्द्रमा राम ग्राम रसुलपुर थाना- शादियाबाद जिला गाजीपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी गाड़ी स्प्लेंडर प्लस जिसका नम्बर (UP61AR0695) है (ब्लैक) जो कि मुकेरिगंज गली से गाडी चोरी हो गयी है, दिनांक-05/06/2024 समय 4 PM -5 PM के बीच की घटना है। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 341/24 धारा 379 भादवि दि. 06.06.24 को दर्ज किया गया।
वादी उमेश पुत्र लल्लन राम साकिन मुहल्ला-कुन्दीगढ़ टोला, थाना कोतवाली, तहसील-सदर, जिला-आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 08.04.2024 को समय लगभग 8:35 बजे आजमगढ़ चिल्ड्रेन हास्पिटल में अपनी भतीजी जो एडमिट थी को देखने गया था और अपनी स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल जिसका पंजियन सं0-UP 50 CC 4308 जो को हास्पिटल के बाहर खड़ा किया था। हास्पिटल में से वापस बाहर आने पर मेरी गाड़ी वहाँ नही थी। हास्पिटल के सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि एक आदमी मेरी गाड़ी ले जा रहा है, जिसे मैं नहीं जानता। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 210/2 धारा 379भादवि दि. 13.4.24 को पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में जाँच के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त श्याम नारायण सिंह पुत्र स्व0 फूलचन्द्र निवासी करखिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ हाल पता सिंह एण्ड ब्रदर्श ट्रेडिंग कम्पनी हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 70 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। जिसके विरुद्ध श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के अनुमोदनोपरान्त गैंगेस्टर एक्ट में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 45/25 धारा 3(1),2(b)i यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया।
आज गुरुवार को   मुकदमा उपरोक्त में वांछित गैंगेस्टर एक्ट अभियुक्त श्याम नारायण सिंह पुत्र स्व0 फूलचन्द्र निवासी करखिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ हाल पता सिंह एण्ड ब्रदर्श ट्रेडिंग कम्पनी हाफिजपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 70 वर्ष को अभियुक्त के घर ग्राम हाफिजपुर से समय करीब 12.24 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button