आजमगढ़:सड़क के किनारे खंभे से टकराई बाइक एक की मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
आजमगढ़:अहरौला क्षेत्र के लेदौरा स्थित सहकारी समिति के पास बृहस्पतिवार की देर रात बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई,हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए,आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।वहीं, दूसरे युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है,घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।अहरौला के बस्ती भुजवल गांव निवासी राजकुमार चौबे (28) अपने मित्र कुशहा गांव निवासी शिवम चौबे (18) को बृहस्पतिवार की रात बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था,शिवम चौबे अपने मित्र राजकुमार के गांव भुजही मेला देखने आया था,लेदौरा स्थित सहकारी समिति के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई,हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवम का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है,सूचना पर अहरौला थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दिया,सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अंत्यपरीक्षण कराने से इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया,शुक्रवार की सुबह परिजनों ने कल्होरा धाम पर युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। राजकुमार की शादी हुई थी लेकिन अभी कोई संतान नहीं की,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है,



