Jaunpur news:कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल मृतक के घर जाकर दी सांत्वना
रिपोर्ट-शमीम
मडियाहू,जौनपुर।कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर में हुई हृदय विदारक घटना पर कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल मृतक के घर पर जाकर मिले।और सांत्वना दी मृतक के बड़े भाई श्री त्रिभुवन विश्वकर्मा का कहना है। कि दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी कल ही हो चुकी है। लेकिन प्रशासन से मांग की है। की घटना की जाँच उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से कराई जाय जिससे सच्चाई सामने आए और उन्होंने हत्या की आशंका भी जताई है। जिला सचिव बेलाल अहमद, रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह बकुरे, मडियाहू ब्लाक अध्यक्ष विनय शुक्ल, जिला सचिव के पी प्रजापति, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेम बहादुर सिंह, गंगा प्रसाद दुबे, तौफिक रजा, राज सिंह, अलाउद्दीन, नीरज पटेल, हौसला मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।