दस्तक अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न गंभीरपुर /आजमगढ़।

रिपोर्ट: राहुल कुमार पाण्डेय 

ब्लॉक सभागार मुहम्मदपुर में दस्तक अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की एक आवश्यक बैठक सीडीपीओ मुहम्मदपुर सुजीत कुमार की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में प्रभारिक चिकित्सा अधिकारी मुहम्मदपुर डॉक्टर आर के मिश्रा ने कहा कि 16 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ घर-घर जाकर लंबे समय से खांसी, बुखार ,फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, क्षय आदि रोग से ग्रसित लोगो का सर्वे करें और उसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में दें जिससे उनका बेहतर इलाज किया जा सके।
एडीओ पंचायत श्रवण कुमार ने कहा कि अपने घर के आसपास एवं गांव में साफ सफाई रखें। कहीं गंदगी न फैलने दे। सीडीपीओ सुजीत कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य एवं जिम्मेदारियां के साथ दस्तक अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि सर्वे के दौरान कुपोषित बच्चों को जानकारी लेकर एन आर सी में भर्ती कराये जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके। बीसीपीएम अवधेश गुप्ता ने कहा कि अगर घर का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे तो गांव स्वास्थ्य एवं खुशहाल होगा।
यूनिसेफ की बीएमसी सविता त्रिपाठी ने बच्चों के टीकाकरण एवं उनके देखभाल तथा संचारी रोग अभियान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस अवसर पर वंदना मौर्य ,सुनीता गौतम, राधिका , जयदया पटेल आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button