भिवंडी में बनी नवीन न्यायालय इमारत के तृतीय मंजिले का उदघाटन संपन्न
The inauguration of the third floor of the new court building in Bhiwandi has been completed
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी न्यायालय हेतु बनी नवीन इमारत के शानदार उदघाटन के बाद मुंबई उच्च न्यायालय के निर्देश पर तीसरे मंजिला का उदघाटन समारोह ठाणे जिला सत्र न्यायाधीश एस बी अग्रवाल के हांथों संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भिवंडी वकील संधटना की तरफ से किया गया।
इस अवसर पर जिला व अतिक्त सत्र न्यायाधीश एन, एल, काले, न्या, एन के,करांडे़, महाराष्ट्र एंड गोवा बार एसोसिएशन के सदस्य एडो, गजानन चौहान, वरिष्ठ वकील प्रमोद पाटील,भिवंडी वकील संधटना के पुर्व अध्यक्ष,एडो, नारायण अय्यर ,एडो, मंजीत राउत,एडो, हर्षल पाटील, एडो, शिरिष बोरकर, एडो, किरन चेन्ने, भिवंडी वकील संधटना के अध्यक्ष दिनेश्वर पाटील, एडो, सुयोग म्हात्रे, एडो,कल्पेश पाटील,एडो, अब्दुल बाकी, एडो, गणेश काबूकर, एडो, सुनील पाटील, एडो, सिध्दी पाटील, के अलावां न्यायाधीस व वकील संधटना के सभी सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे। इस उदघाटन समारोह के बा द भिवंडी बाल सुधार गृह के बाल न्याय मंडल कक्षा के नूतनी करण कक्षा का भी उदघाटन ठाणे जिला न्यायलय सत्र के न्यायाधीस एस,बी, अग्रवाल के हांथों सपन्न किया गया।उनके साथ न्यायाधीस एस बी घुटे,और बाल सुधारगृह के सचिव दिलीप कलंत्री उपस्थित थे।