मृतक चंद्रभान के परिवार को 50 लाख रुपया व परिवार के सदस्य को सरकार से नौकरी देने की सपा कार्यकर्ताओं ने की मांग । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया।

देर रात बरहज मेहियवा घाट पर सिसई गुलाब राय प्रधान प्रतिनिधि चंदभान यादव के अंतिम संस्कार के दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है इस सरकार में हत्या बलात्कार लूट आम बात हो गई है कब कौन मारा जाएगा इसका कोई ठिकाना नहीं कानून पर से आम जनता का विश्वास उठ चुका है और अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं जिसकी देन है आए दिन लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है हम प्रधान संघ और बरहज विधानसभा की जनता की तरफ से मांग करते हैं मृतक चंद्रभान यादव के परिवार को भाजपा सरकार 50 लाख की आर्थिक मदद व उनके परिवार में से किसी एक को नौकरी दी जाए तथा जिले के सभी ग्राम प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस लाइसेंस मुहैया कराया जाए। जिसे वह अपनी रक्षा के लिए अपने पास रख सके जिस तरह से भाजपा सरकार में लूट हत्या बलात्कार की घटनाएं आम हो गई है उससे अब कब क्या हो जाए किसी का कोई ठिकाना नहीं है आज जिले में पिछले 1 महीने से लगातार हत्या हो रही है जिसकी दें भाजपा सरकार और कानून व्यवस्था हमने तक की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उनके परिवार को आर्थिक मदद वह एक सदस्य को नौकरी दी जाए इस दौरान ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश यादव अभय यादव अजय बगुणा महेश कुमार बृजभान की वशिष्ठ यादव न पाल संजय यादव राकेश विश्वकर्मा विकास सुरेंद्र सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button