Azamgarh news:परशुरामपुर बाजार में आयोजित की गई पिस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आज़मगढ़:आजमगढ़ जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार में स्थित जूनियर प्राइमरी पाठशाला के प्रांगण में क्षेत्रीय दरोगा विपिन सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे मीटिंग में सभी लोगों से क्षेत्र की समस्याओं पर जानकारी ली गई। लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में लगने वाले मेले के बारे में जानकारियां दी तो वहीं परशुरामपुर बाजार में बाजार के अंदर गंदगी का अंबा और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण तथा रोड के किनारे जाम पड़ी नालियों के चलते लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर जमकर बदबू करना इत्यादि समस्याओं पर विचार किया गया। जो मेले के दिन काफी समस्याएं पैदा कर सकता है। इसके अलावा मेला उपरांत मूर्ति विसर्जन किस तरह से होगा इसमें कोई कहीं से दिक्कत और समस्या तो नहीं । लोगों ने इस पर भी विचार करते हुए दरोगा साहब को आस्वस्त किया कि हमारे यहां इस तरह की कोई बात नहीं सभी लोग मिलजुल कर दुर्गा पूजा मनाते हैं । और हर्षोल्लास के साथ मूर्ति विसर्जन करते हैं। इस मौके पर रामचंद्र यादव जोगेंद्र यादव सोनी विजय बहादुर सोनकर सहित क्षेत्र के सुशील राय उर्फ बबलू राय ग्राम प्रधान जुड़ा खुर्द तथा संजय चौरसिया अभिषेक गुप्ता फेकू सोनकर आदि लोग मौजूद थे।



