महाराष्ट्र पत्रकार संघ व्दारा रोजा ईफ्तार पार्टी का आयोजन
Organized Roja Iftar Party by Maharashtra Journalists Sangh
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी- महाराष्ट्र पत्रकार संघ और अदा अकाडमी व्दारा रविवार १६ मार्च २०२५ को भिवंडी के वंजारपट्टी नाका स्थित बरादरी होटल में शानदार ‘दावत-ए-इफ्तार’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस इफ्तार पार्टी में मुख्य रूप से एनसीपी भिवंडी शहर अध्यक्ष शोहेब खान गुड्डू, परवेज खान ( पी के) मुन्ना भाई, इकबाल सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान कुरैशी, आबूबकर, अनिल वर्मा, जितेन्द्र तिवारी, अमृत शर्मा, अरविंद जैसवाल, सोहेल,गनी खान, जुबेर मोमिन, अरून मिश्रा,शब्बीर खान, परशुराम पाल और महेंद्र सरोज जैसे प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना था। ‘समय न्यूज’ की ओर से विशेष सहयोग से आयोजित इस इफ्तार में उपस्थित मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वक्ताओं ने रमजान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह महीना त्याग, दया और परोपकार का प्रतीक है। इस आयोजन ने भिवंडी में सामाजिक और पत्रकारिता जगत के लोगों को एक मंच पर लाने का कार्य किया, जिससे आपसी सौहार्द और समन्वय को बढ़ावा मिला।