जिला आबकारी अधिकारी ने चुनाव को लेकर घोसी क्षेत्र के अनुज्ञापियो को दिया निर्देश

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।घोसी।मऊ

घोसी। एकजून को होने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शनिवार को घोसीतहसील मुख्यालय स्थित सरकारी आबकारी गोदाम पर समस्त मदिरा अनुज्ञापियो की अहम बैठक जिला आबकारी अधिकारी मऊ मुहम्मद असलम के नेतृत्व में हुई, जिसमें अनुज्ञापियों को निम्नवत निर्देश दिए गए ।

जिला आबकारी अधिकारी मो असलम ने बताया कि सभी अनुज्ञापि अपने अपने प्रतिष्ठान पर हर हाल में सीसीटीवी लगवाने के साथ उसमें रिकार्डिंग चालू रखें गे।

25 मई से पहलेसे पहले सभी दुकानदार पैड इंडेंट लगा कर कोटा का उठान सुनिश्चित करें।सभी अनुज्ञापि अवैध ताड़ी और शराब की बिक्री की सूचना हर हैल्मे आबकारी विभागीय अधिकारी के नंबर और विभागीय टोल फ्री नंबर पर अवश्य दें।देशी शराब की दुकानों पर गर्मी/हीटवेव के दृष्टिगत नि:शुल्क पानी की व्यवस्था अवश्य करें।

दुकानों पर लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर, शिकायत पुस्तिका, रेट लिस्ट आदि को नियमानुसार दर्शाते रहे।

आबकारी अधिकारी घोसी मो अदनान ने कहा बताए गए निर्देशों का पालन करना सभी अनुज्ञापियो का कर्तव्य होगी।कमी मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।गर्मी एवं लू के समय में पीने के पानी के साथ अन्य उचित व्यवस्था हो।

बैठक में जिला आबकारी अधिकारी मुहम्मद असलम के साथ आबकारी निरीक्षक घोसी मोहम्मद अदनान, आबकारी निरीक्षक मऊ विमलेश यादव, आबकारी निरीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना बजरंगी चौरसिया एवं आबकारी निरीक्षक मधुबन नेहा यादव सहित दर्जनों की संख्या में अंग्रेजी, देसी व बियर के लाइसेंसी अनुज्ञापी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button